Tuesday, July 8, 2025

कांवड़ मार्ग पर मांस की बिक्री रहेगी बैन, भड़काऊ नारों-हथियारों पर रोक: सीएम योगी ने त्योहारों में शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और रथ यात्रा जैसे त्योहारों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा।

सीएम ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा के रास्तों पर खुले में मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा, भड़काऊ नारेबाजी, हथियारों का प्रदर्शन या जातीय तनाव फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी।

सीएम ने अफसरों को कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, शौचालय और स्वास्थ्य सेवाओं का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। स्थानीय प्रशासन को कांवड़ संघों से लगातार संपर्क में रहने और सभी व्यवस्थाओं का पहले से जायजा लेने को कहा गया। मोहर्रम जुलूसों के लिए भी सुरक्षा और संवाद पर जोर दिया गया। डीजे, ताजिया और रथ की ऊँचाई तय मानकों के अनुसार होगी और आवाज की सीमा भी नियंत्रित रहेगी।

सोशल मीडिया पर अफवाहों और गलत सूचनाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए विशेष टीमें तैनात होंगी। बैठक में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और एसटीएफ प्रमुख समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।