Saturday, April 26, 2025

साल 2020 के दिल्ली दंगों में कपिल मिश्रा की भूमिका की अभी नहीं होगी जाँच, अदालत ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के निर्देश पर लगाई रोक

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली दंगों में भूमिका को लेकर आगे की जाँच पर फिलहाल रोक लगा दी है। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में जाँच का आदेश दिया था। इसके बाद कपिल मिश्रा ने पुनरीक्षण याचिका दायर की थी। स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में इस मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। यह मामला फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़ा है।

दरअसल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया ने 1 अप्रैल को कहा था कि कपिल मिश्रा के खिलाफ ‘प्रथम दृष्टया’ संज्ञेय अपराध दिखता है, जिसमें आगे की जाँच की आवश्यकता है। जज ने कहा था, “यह स्पष्ट है कि कथित अपराध के समय मिश्रा इलाके में थे… आगे की जाँच की आवश्यकता है।” वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि दिल्ली दंगों में कपिल मिश्रा की कोई भूमिका नहीं है।