महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हाल में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर संभाजीनगर के खुल्दाबाद से औरंगजेब की कब्र नहीं हटी तो वो लोग ‘कारसेवा’ करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों संगठनों ने कहा है कि वो पहले 17 मार्च को राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें कानूनी तरीकों से पहले कब्र हटाने की माँग की जाएगी। अगर बावजूद इसके सुनवाई नहीं हुई तो राजव्यापी कारसेवा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दें कि औरंगजेब की कब्र हटाने की माँग पिछले सप्ताह राज्य मंत्री नितेश राणे द्वारा उठाई गई थी। वहीं खुद सीएम ने भी इसका समर्थन किया था और कहा था कि कार्रवाई कानून के अंतर्गत होनी चाहिए।