Sunday, June 22, 2025

बेंगलुरु भगदड़ में RCB-BCCI को कॉन्ग्रेस सरकार बता रही जिम्मेदार, कहा- पूरी दुनिया को इन्होंने किया था इनवाइट: टीम ने कहा था- CM सिद्दारमैया ने बुलाई थी भीड़

बेंगलुरु में भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जिम्मेदार ठहराया है। सरकार ने कोर्ट में कहा कि आयोजकों ने ‘पूरी दुनिया’ को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुला लिया। सोशल मीडिया पर आयोजकों ने RCB के सभी फैन्स को निमंत्रण दिया।

बुधवार (11 जून 2025) को हाई कोर्ट में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले और अन्य चार लोगों की गिरफ्तार को अवैध बताने वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कर्नाटक सरकार ने कहा कि चेन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित RCB की जीत के जश्न के लिए ‘विक्ट्री परेड’ निकालने की अनुमति नहीं ली गई थी।

सरकार की ओर से पेश एडवोकेट जनरल शशि किरण शेट्टी ने बताया कि 03 जून 2025 को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसके एक घंटे पहले ही आयोजकों ने चिट्ठी प्रशासन को दी, जिसमें इजाजत नहीं बल्कि कार्यक्रम की केवल जानकारी दी गई थी। शेट्टी ने बताया कि RCB और BCCI के बीच गेट मैनेजमेंट, टिकटिंग और सुरक्षा को लेकर समझौता हुआ था। इसके अनुसार भीड़ को संभालने की जिम्मेदारी क्रिकेट बोर्ड की थी।

बता दें कि मंगलवार (10 जून 2025) को निखिल सोसले को हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इनकार किया था। इससे पहले RCB ने कोर्ट में कहा था कि सीएम सिद्दारमैया ने भीड़ को बुलाया था।