Tuesday, March 18, 2025

‘सैफ बीच में न आते तो…’ : करीना कपूर ने पुलिस में दर्ज कराया बयान, बताया- हमलावर कितना आक्रामक होकर कर रहा था हमला

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में उनकी बीवी करीना कपूर ने बांद्रा पुलिस को अपना बयान दिया है। करीना ने बताया कि उस दिन अगर सैफ नहीं होते तो स्थिति बहुत गंभीर हो जाती।

करीना ने बताया कि हमलावर ने घर में रखे किसी भी कीमती सामान को नहीं चुराया, लेकिन वह बेहद आक्रामक था और सैफ पर कई बार चाकू से हमला किया। करीना के अनुसार, अगर सैफ बीच में नहीं आते, तो स्थिति बहुत गंभीर हो सकती थी, जहाँगीर को सैफ ने ही बचाया

उन्होंने बताया कि सैफ अकेले ही हमलावर से लड़ रहे थे। उन्होंने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। करीना ने यह भी साझा किया कि हमले के बाद वह घबरा गई थीं और उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर ले गईं।

बता दें कि सैफ अली खान की तबीयत को लेकर अपडेट है कि उन्हें आईसीयू से निकालकर रेगुलर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी मिल सकता है।