कर्नाटक के कोलार जिले के श्रीनिवासपुरा कस्बे में 80 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 1 जून को हुई इस वारदात में पुलिस ने 37 साल के बाबा जान को गिरफ्तार किया है। बाबा जान श्रीनिवासपुरा के गफ्फारखान का रहने वाला है।
उसने मृतक बुजुर्ग महिला के ₹ 15,000 भी रख लिए। आरोपित बाबा जान को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक महिला का शव 2 मई को श्रीनिवासपुरा के मुलबागल रोड के किनारे एक गेराज से बरामद हुआ। शुरुआती जाँच में महिला का रेप के बाद गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है।
महिला दो दिन पहले चर्च जाने के लिए निकली थी। पुलिस के मुताबिक बाबा जान ने पहले महिला से बातचीत की। बातचीत में पता चला कि वह अकेली है। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस को जाँच के दौरान घटनास्थल के पास की दुकान पर सीसीटीवी फुटेज मिला। इसमें बाबा जान को बुजुर्ग महिला के साथ देखा गया। जब पुलिस वहाँ छानबीन के लिए पहुँची, तो बाबा जान भी दिखा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।