Monday, June 30, 2025

आशा को मारकर शमसुद्दीन ने पॉलीथिन बैग में किया पैक, कचड़े की गाड़ी में फेंक दिया: हिंदू महिला के साथ लिव-इन में रहता था, CCTV फुटेज से बेंगलुरु पुलिस ने दबोचा

कर्नाटक के बेंगलुरु में मोहम्मद शमसुद्दीन ने हिंदू महिला की हत्या कर दी। फिर शव के पैर को गर्दन से बाँधकर कचड़े के ट्रक में फेंक दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया। 20 घंटे की जाँच में ही पुलिस ने आरोपित शमसुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी लोकेश बी जगलासर ने बताया कि रविवार (29 जून 2025) रात 2 बजे एसटी बेड लेआउट एरिया में कचड़े के ट्रक में लावारिस शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को बरामद कर जाँच शुरू की। शव की पहचान 40 वर्षीय आशा के रूप में हुई। आशा के पति की मौत हो चुकी है।

आरोपित शमसुद्दीन ने महिला को प्रेम-जाल में फँसाकर पिछले चार महीने से अपने साथ रखा हुआ था। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ ही रहते थे। काफी समय से दोनों के बीच विवाद चल रहे थे। एक दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि शमसुद्दीन ने आशा को मार डाला।

पुलिस ने बताया कि शमसुद्दीन ने आशा के शव को 20 किलोमीटर दूर बाइक पर ले जाकर कचड़े के ट्रक में फेंका था। इलाके में लगे सीसीटीवी के आधार पर शमसुद्दीन को पकड़ा गया। शमसुद्दीन असम का रहने वाला है। वहाँ उसकी पत्नी और बच्चे भी हैं। हालाँकि, बताया गया कि पूर्व पत्नी से उसका तलाक हो चुका है।