Wednesday, June 18, 2025

कर्नाटक के बीदर में गोकशी, हिन्दू संगठन ने अवशेषों के साथ किया प्रदर्शन: पुलिस ने 4 को पकड़ा, चार बछड़े बचाकर गोशाला भेजे

कर्नाटक के बीदर जिले के एक शेड में गोकशी का मामला सामने आया। घटना के बाद हिंदू संगठन ने विरोध करते हुए बाइक से प्रदर्शन रैली निकाली। पुलिस ने मामले में 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

मामला रविवार (08 जून 2025) कमलागनर क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित एक शेड का है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुंटी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर आरोपितों को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से चार बछड़ों को बचाकर गोशाला भेज दिया है।

घटना सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के साथ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और टायर जलाकर सड़कें जाम कर दीं।

इसी के साथ गोवंश के अवशेषों को भी प्रदर्शन में शामिल किया गया। बाद में ले जाकर उसका विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस लगातार इलाके में शांति की अपील कर रही है। भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।