कर्नाटक के मदिकेरी में रहने वाले 35 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता विनय सोमैया ने गुरुवार (3 अप्रैल, 2025) को बेंगलुरू स्थित अपने कार्यालय में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले विनय ने अपना सुसाइड नोट वाट्सएप और फोसबुक पर पोस्ट किया।
एक हजार शब्दों के सुसाइड नोट में उसने कई कॉन्ग्रेस नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और अपने आत्महत्या के कदम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।
विनय ने नोट में लिखा कि उन्हें ‘कोडागु प्रोबलम्स एंड सजेशन्स’ का एडमिन बना दिया गया जिसमेंस उसकी कोई भूमिका नहीं थी। इसके बाद उस पर राजनीतिक दबाव से भरी प्राथमिकी दर्ज हुई और कई तरह के आरोप के साथ उसे सबके सामने थप्पड़ मारे गए। इसके लिए उसने कॉन्ग्रेस नेता तेन्नीरा महीना पर मामले को लंबा खींचने और फोटो के जरिए उसकी छवि धूमिल करने की कोशिश की।
महीना ने कुछ दिन पहले विनय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। बेल मिलने के बाद भी कॉन्ग्रेस एमएलए एएस पोन्नान्ना के दबाव में आखर पुलिस उसे और उसके परिवार को धमका रही थी। उसने ये भी लिखा कि उस पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए फोन करने जैसे झूठे केस बनाए गए थे।
पुलिस ने प्रथमिक तौर पर जाँच कर ली है लेकिल किसी के गिरफ्तारी या प्राथमिकी पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।