Monday, March 24, 2025

कर्नाटक में पकड़े गए 6 बांग्लादेशी घुसपैठिए, पश्चिम बंगाल से घुसे थे: कोलकाता में बनवाए थे फर्जी आधार-पैन

कर्नाटक के चित्रदुर्ग शहर में पुलिस ने सोमवार (18 नवम्बर, 2024) को 6 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े हैं। इन्हें शहर में गश्त के दौरान पकड़ा गया है। यह सभी सालों पहले पश्चिम बंगाल के रातसे भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए थे। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों ने कोलकाता में फर्जी दस्तावेज भी बनवाए थे।

पुलिस ने इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी, श्रमिक कार्ड, बैंक पासबुक और पासपोर्ट तक बरामद किए हैं। पकड़े गए घुसपैठियों के नाम शेख सैफुर रहमान, मोहम्मद सुमन हुसेन अली, मजहरुल, सनोवर हुसैन, मुहम्मद साकिब सिकदर और एजाजुल शेख हैं।

पुलिस ने बताया है कि यह घुसपैठिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में काम कर चुके हैं और अब चित्रदुर्ग काम की तलाश में ही आए थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई चालू कर दी है।