Sunday, June 8, 2025

कर्नाटक कॉन्ग्रेस ने J&K का दिखाया गलत नक्शा, PoK को बताया पाकिस्तान का हिस्सा: विरोध पर बोले डिप्टी सीएम शिवकुमार – यह मामूली सी गलती

कॉन्ग्रेस ने फेसबुक पर एक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा साझा कर दिया। उन्होंने इस पोस्ट में जम्मू और कश्मीर के PoK वाले भाग को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया। यह गड़बड़ी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस ईकाई ने एक फेसबुक पोस्ट में की। इसका तगड़ा विरोध हुआ।

विरोध के बाद कॉन्ग्रेस ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया और कहा कि कॉन्ग्रेस कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताना चाहती है। भाजपा के हमले के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपनी पार्टी का बचाव किया। उन्होंने इसे ‘छोटी घटना’ बताया।

उन्होंने यह भी बताया कि गड़बड़ी जिन लोगों ने की थी, उन्हें अब हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ जानबूझ कर किसी ने की थी।