कर्नाटक के उडुपी जिले स्थित ब्रह्मवार में गाय की तस्करी का मामला सामने आया है। यहाँ सड़क के बीचोबीच गाय का कटा सिर और खाल के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी 28 वर्षीय प्रदीप ने सबसे पहले सड़क पर गोमांस देखा, जिसके बाद प्रदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में बताया गया कि शनिवार (28 जून 2025) रात करीब 11.30 बजे प्रदीप नौकरी से घर लौट रहे थे। जब प्रदीप कुंजल जंक्शन के पास पहुँचे तब उन्होंने सड़क के बीच में रिक्शा स्टैंड के पास कटा सिर और खाल के टुकड़े पड़े मिले। करीब जाने पर पता लगा कि कुछ लोगों ने गोहत्या कर गोमांस को सड़क पर फेंक दिया है।
ब्रह्मवार पुलिस ने कर्नाटक गोहत्या निवारण और मवेशी संरक्षण अधिनियम की धारा 4, 5 और 12 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(1) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब जाँच में जुटी है और आरोपितों की तलाश कर रही है।
बता दें कि कर्नाटक में पिछले दिनों गोहत्या के बाद गोमांस को सार्वजनिक स्थल पर फेंकने की कई घटनाएँ सामने आ रही हैं।