Tuesday, June 24, 2025

कर्नाटक के कॉन्ग्रेसी मंत्री और रान्या राव के बीच हुआ था लेनदेन, डिप्टी CM शिकुमार ने की पुष्टि: कहा- ये शादी का गिफ्ट था

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार (22 मई 2025) को गृह मंत्री जी परमेश्वर की संस्था ओर सोना तस्करी मामले में पकड़ी गई अभिनेत्री रान्या राव के बीच लेनदेन की पुष्टि कर की है। उन्होंने कहा है कि रान्या राव ने जो पैसे परमेश्वरा को दिए थे, वह शादी का गिफ्ट था।

इस मामले में मीडिया से बातचीत में शिवकुमार ने वित्तीय लेनदेन की पुष्टि करते हुए कहा, “एक शादी थी। लोगों को उपहार के तौर पर हम कभी-कभी 10 हजार, 5 या 10 लाख रुपए देते हैं।” उन्होंने कहा कि रान्या राव ने अगर कुछ गलत किया है तो उसे सजा मिलेगी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग और सोना तस्करी मामले में बीते बुधवार (21 मई, 2025) को जी परमेश्वरा से संबंधित कर्नाटक की संस्थाओं पर छापेमारी की थी। ED को पता चला था कि रान्या राव और जी परमेश्वरा के बीच कुछ लेनदेन हुआ था।