Thursday, April 10, 2025

पापा अकेले में करते थे बलात्कार: कर्नाटक में 16 साल की बच्ची के गर्भवती होने पर सगा बाप गिरफ्तार, पीड़िता को धमकी देकर 1 साल रखा चुप

कर्नाटक के गड़ग जिले में एक पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी का रेप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से आरोपित अपनी बेटी के साथ गलत काम कर रहा था। दुष्कर्म का खुलासा तब हुा जब बच्ची के गर्भवती होने के सबूत मिले और बाप का घिनौना सच सामने आया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला उजागर तब हुआ जब 16 वर्षीय नाबालिग को पैरों में सूजन आनी शुरू हुई। उसकी माँ डॉक्टर के पास ले गईं। अस्पताल में स्कैनिंग और ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में लड़की 31 सप्ताह की गर्भवती निकली। माँ ने बेटी से पूछने पर सच सामने आया। बेटी ने कहा- पापा पिछले एक साल से घर में अकेला पाए जाने पर बलात्कार करते थे। ये बात किसी को न बताने की धमकी भी दी थी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार (7 अप्रैल 2025) को पीड़िता की माँ की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS)और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO)के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपित पिता को मंगलवार (8 अप्रैल 2025) को गिरफ्तार किया है।