कर्नाटक के हम्पी में स्टारगेजिंग करने के दौरान एक इज़रायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। घटना 6 मार्च को रात 11 बजे सनापुर झील के किनारे हुई।
पीड़ितों में से एक 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक थी, जबकि दूसरी पीड़ित उसकी 29 वर्षीय होमस्टे होस्ट थी। दोनों पीड़िताओं के साथ 3 पुरुष पर्यटक भी थे, जिनमें से एक अमेरिका से और दो भारत से थे।
बताया जा रहा है कि आरोपित मोटरसाइकिल पर आए और पहले पेट्रोल के बारे में पूछा और बाद में ग्रुप से ₹100 माँगे। जब पीड़ितों ने मना किया, तो आरोपित हिंसक हो गए और ग्रुप के साथ मारपीट की। उन्होंने पुरुषों को नहर में धकेल दिया और फिर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया।
इस दौरान दो पुरुष पर्यटक नहर से तैरकर भाग निकले, लेकिन बिबाश का शव बरामद हुआ है। कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी ने कहा, “हमने आरोपितों को पकड़ने के लिए छह विशेष टीमें बनाई हैं। महिला की शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई की गई और जांच जोरों पर है।”