Wednesday, February 26, 2025

कॉन्ग्रेस ने ‘40% कमीशन सरकार’ का प्रोपेगेंडा चला कर्नाटक में BJP को किया बदनाम, लोकायुक्त जाँच में मिली क्लीनचिट

कर्नाटक में बोम्मई सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप निराधार पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की जाँच में सामने आया है कि बोम्मई सरकार पर जो ‘40% कमीशन’ लेने के आरोप लगाए गए थे, उसके कहीं सबूत नहीं मिले। अब भाजपा नेताओं ने माँग की है कि कॉन्ग्रेस इस मामले में माफी माँगे।

बता दें कि ये मामला कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष डी केम्पन्ना और आर अंबिकापति द्वारा दायर किया गया था। उन्होंने कहाथा कि भाजपा सरकार ने उनसे सरकारी ठेकों में 40 प्रतिशत कमीशन माँगा। इसके बाद कॉन्ग्रेस ने इस मामले को खूब भुनाया और राजनीति की।

हालाँकि अब जाँच रिपोर्ट आ गई है। भाजपा नेता आर अशोक इस पर बोले कि केम्पन्ना और अंबिकापति दोनों ने कॉन्ग्रेस पार्टी के टूलकिट के रूप में काम किया और मामला दर्ज किया। लेकिन, लोकायुक्त ने मामले को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि दावों को साबित करने के लिए कभी कोई सबूत पेश नहीं किया गया।