Saturday, July 12, 2025

कर्नाटक के मांड्या में फेसबुक दोस्ती के बाद पहली मुलाकात में युवक ने महिला मित्र की हत्या की, शव खेत में दफनाया

कर्नाटक के मांड्या जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने 24 जून 2025 को 28 साल के पुनीत गौड़ा को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी फेसबुक फ्रेंड प्रीति सुंदरेश की हत्या कर दी। पुनीत ने हत्या के बाद प्रीति के शव को एक खेत में दफना दिया था। मांड्या पुलिस के मुताबिक, पुनीत मांड्या का रहने वाला है, जबकि प्रीति हसन की रहने वाली थी। वह शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की दोस्ती कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों ने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई और 21 जून को हसन में पहली बार मिले। मुलाकात के दौरान किसी बात पर दोनों में बहस हो गई। गुस्से में आकर पुनीत ने प्रीति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को पास के खेत में दफना दिया।

प्रीति के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने जाँच शुरू की और पुनीत को गिरफ्तार कर लिया। शव बरामद कर लिया गया है और जाँच जारी है।