कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने अपने एक बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कॉन्ग्रेस पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो हम RSS को पूरी तरह से बैन कर देंगे। प्रियांक खड़गे के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस तेज हो गई है।
खड़गे ने RSS पर सेक्युलेरिज्म और सोशलिज्म को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस पहले भी 2 बार RSS पर बैन लगा चुकी है। उस बैन को हटाने पर पछतावा भी हुआ है।
Bengaluru, Karnataka: Minister Priyank Kharge says, "RSS has always had the agenda of 'One Nation, One Religion.' This is not something new. They've always been allergic to the Constitution because it gives us a life of dignity and self-respect. It provides equality, political,… pic.twitter.com/8b5tYIaHYN
— IANS (@ians_india) July 1, 2025
उन्होंने दावा किया है कि RSS हमेशा से ही समानता और आर्थिक न्याय की विरोधी रही है। उन्होंने संघ की विचारधारा की भी निंदा की।
RSS पर अपने तीखे हमले में खड़गे ने संघ को हमेशा के लिए खत्म करने की बात कही है। उन्होंने कहा, “जिस दिन मेरे हाथ में ताकत होगी, उस दिन मैं संविधान के हर पुर्जे का इस्तेमाल कर इस जहरीले और राष्ट्र-विरोधी संगठन को जड़ से खत्म कर दूँगा।”
आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की टिप्पणी के बाद खड़गे का ये बयान सामने आया है।