Saturday, April 26, 2025

‘महिलाओं को मिल रहे ₹2000, मर्दों को 2 बोतल दारू ही दे दो’ : कर्नाटक विधानसभा में विधायक ने रखी माँग, एक्साइज रेवेन्यू बढ़ने पर कसा तंज

कर्नाटक के JDS विधायक एमडी कृष्णप्पा ने विधानसभा में कहा कि शराब पीने वाले मर्दों को हफ्ते में 2 बार बोतल मिले। उनका कहना है कि अगर सरकार महिलाओं को 2000 रुपए दे रही है, साथ में बिजली, फ्री बस सेवा और अन्य सुविधा दे रही है तो मर्दों को मुफ्त शराब देने में क्या परेशानी है?

विधायक के इस प्रस्ताव पर कर्नाटक विधानसभा में काफी हंगामा हुआ। असल में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की ओर से हाल ही में एक्साइज रेवेन्यू के लक्ष्य को 36,500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपए किया गया। इसके बाद विधानसभा में कृष्णप्पा ने मुफ्त शराब की टिप्पणी की। उन्होंने विधानसभा में कहा, “ये हमारा पैसा है, जो विभिन्न योजनाओं से सरकार को मिलता है, तो इस पैसे में शराब भी मुफ्त मिलनी चाहिए।”

उनकी इस माँग पर कॉन्ग्रेस के नेता केजे जॉर्ज ने टिप्पणी करते हुए कहा- “आप चुनाव जीतिए, तब यह योजना लागू कीजिएगा।” पूरे मामले पर विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर मुफ्त शराब दी जाने लगेगी तो स्थिति खराब हो सकती है। इस पर कृष्णप्पा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर इसे मुफ्त में दिया जाए तो स्थिति नियंत्रण में आ सकती है।