Wednesday, February 26, 2025

कर्नाटक में रेप का केस दर्ज कराने थाने गई नाबालिग, मदद का झॉंसा दे कॉन्स्टेबल ने भी किया बलात्कार: इंटरनेट पर वीडियो डालने की धमकी भी दी

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि लड़की उस पुलिस वाले के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाने आई थी, लेकिन कॉन्स्टेबल ने उसे मदद का बहाना देकर उसका रेप किया।

इस मामले में पुलिस ने कॉन्स्टेबल अरुण और एक विक्की नाम के शख्स पर केस को दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं के तहत मुकदमा जर्ज हुआ है। अरुण ने जहाँ होटल में बुलाकर लड़की से बलात्कार किया। वहीं विक्की ने उसे शादी का झांसा देकर उससे रेप किया था।

लड़की पिछले साल दिसंबर में पुलिस थाने विक्की की ही शिकायत करने गई थी लेकिन वहाँ अरुण ने उस पर गंदी नजर डाली और उसे मदद व नौकरी का झांसा देकर उसका बलात्कार किया। इसके बाद पीड़िता को धमकाया भी गया कि अगर उसने किसी को बताया तो उसकी वीडियो इंटरनेट पर डाल दी जाएगी।