Saturday, November 2, 2024

पति ने पूरी नहीं की ₹8 करोड़ की डिमांड, पत्नी ने प्रेमी संग मिल मौत के घाट उतारा: 800 किमी दूर जाकर कॉफी बागान में फूँक दी लाश

कर्नाटक के कोडागु जिले में तीन सप्ताह पहले कॉफी बागान में एक जला हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि ये शव 54 वर्षीय व्यापारी रमेश का है जिन्हें उनकी पत्नी ने निहारिका अपने प्रेमी निखिल और एक अन्य आरोपित अंकुर के साथ मिलकर 1 अक्तूबर को मारा था। पुलिस ने अब तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में निहारिका ने बताया कि रमेश से उसकी दूसरी शादी थी। पहली शादी तोड़ने के बाद वो धोखाधड़ी मामले में जेल में थी। जब वो वहाँ से निकली तो उसने रमेश से शादी की और ऐशोआराम की जिंदगी जीने लगी। निहारिका के अनुसार, एक बार उसने रमेश से 8 करोड़ माँगे लेकिन जब रमेश ने ये रकम उसे देने से मना कर दी तो उसने हत्या की साजिश रची और उसे गला घोंट मारा डाला। बाद में शव को उपल से 800किमी ड्राइव करके कोडागु लाया गया ठिकाने लगाने के लिए उसे जलाया गया।

बता दें कि पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज से खुला जिसमें एक गाड़ी संदिग्ध तौर पर बागान के आसपास घूमती दिख रही थी और जाँच में पता चला वो रमेश की ही गाड़ी थी।