कर्नाटक के हसन जिले में दो बच्चों की माँ ने प्रेमी के लिए अपने परिवार को जहर दिया। पति ने उसके बैग में नींद की गोलियाँ देखी तो राज खुला। बच्चों ने भी बताया कि उन्होंने माँ को खाने और कॉफी में पाउडर मिलाते हुए देखा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गजेंद्र और चैत्रा की 11 साल पहले शादी हुई थी। उनके 8 और 10 साल के दो बच्चे हैं। गजेंद्र ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवु का चैत्रा के साथ अफेयर है। इस बार में चैत्रा के परिजनों को भी जानकारी दी। इसके बाद मामला बिगड़ा और गजेंद्र को ही जेल जाना पड़ा था।
गजेंद्र ने शिकायत में बताया कि इसके बाद चैत्रा ने परिवार की हत्या करने के लिए दो महीने से रोजाना खाने में जहर मिला रही थी। इससे गजेंद्र और उसके परिवार की तबियत बिगड़ी। फिर अस्पताल में जाकर पता लगा कि वे लोग जहरीला खाना खा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीता एमएस ने कहा कि शुरुआती जाँच में पता चला है कि खाने में जहर मिलाया गया था। इसमें प्रेमी शिवु भी मिला हुआ था। 05 जून 2025 को दर्ज रिपोर्ट के बाद चैत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमी शिवु की तलाश जारी है।