महाराणा संग्राम सिंह उर्फ राणा सांगा को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा ‘गद्दार’ कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने अजमेर से लेकर मथुरा तक इसके खिलाफ मार्च निकाला और सांसद सुमन का पुतला फूँका। वहीं, करणी सेना ने सांसद सुमन के आगरा स्थित घर का घेराव करने पहुँचे। इसको लेकर पुलिस से उनकी झड़प भी हुई।
#WATCH | Agra, UP: Vandalism and stone pelting broke outside the residence of Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman. Police try to disperse the crowd and bring the situation under control.
— ANI (@ANI) March 26, 2025
(Note: Abusive language) pic.twitter.com/ocsKqkgUJD
बुलडोजर लेकर सासंद रामजीलाल सुमन के आवास का घेराव करने पहुँचे करणी सेना के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस पर कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद उन्होंने पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर को बुला लिया गया।