उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सिढ़पुरा कस्बे में एक युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो मुस्लिम भाइयों को एक हिंदू युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।
यह वीडियो प्लेफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की माँग की है। घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।
कासगंज पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया है कि घटना की जाँच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संदर्भित प्रकरण में वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिढपुरा पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत है,अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) November 23, 2024
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना आपसी विवाद का नतीजा हो सकती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वायरल वीडियो के कारण मामला काफी चर्चा में है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।