भारतीय मूल के काश पटेल ने अमेरिका की संघीय जाँच एजेंसी (FBI) के निदेशक पद की शपथ ली। उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर इस पद की जिम्मेदारी संभाली। यह समारोह वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस परिसर में आयोजित हुआ, जहाँ अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने उन्हें शपथ दिलाई।
आतंकवाद विरोधी अभियोजक और रक्षा सचिव के चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके काश पटेल का पूरा नाम कश्यप पी पटेल है। उन्हें अमेरिकी सीनेट से 51-49 मतों से मंजूरी मिली। हालाँकि, दो रिपब्लिकन सीनेटरों ने उनके खिलाफ मतदान किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा कि वह FBI के लिए बेहतरीन साबित होंगे।
शपथ ग्रहण के बाद काश पटेल अपनी माँ के पास गए और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि वह जीवित ‘अमेरिकन ड्रीम’ हैं और FBI के अंदर और बाहर जवाबदेही तय करेंगे। उनकी नियुक्ति पर डेमोक्रेट्स ने चिंता जताई है कि इससे एजेंसी की स्वायत्तता प्रभावित हो सकती है।