Thursday, June 19, 2025

बलूचिस्तान में पहली हिंदू युवती बनी असिस्टेंट कमिश्नर: 25 साल की कशिश चौधरी ने रचा इतिहास, देश के लिए गर्व की बात- सीएम सरफराज बुगती

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में बलूचिस्तान से एक अच्छी खबर आई है। 25 साल की कशिश चौधरी, जो हिंदू समुदाय से हैं, उन्होंने इतिहास रच दिया है। वह बलूचिस्तान में असिस्टेंट कमिश्नर बनने वाली पहली अल्पसंख्यक युवती हैं।

कशिश चागई जिले के नोशकी शहर की रहने वाली हैं। कशिश ने बलूचिस्तान पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की परीक्षा पास की है। कशिश ने मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मिलकर महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए काम करने की बात कही।

बलूचिस्तान के सीएम सरफराज बुगती ने कशिश की इस मेहनत को सराहा है और कहा, कि कशिश चौधरी देश और बलूचिस्तान के लिए एक गर्व है।

उनके पिता गिरधारी लाल ने बेटी की इस सफलता पर गर्व जताया। सिंध प्रांत के नेता रमेश कुमार वांकवानी ने कहा कि हिंदू परिवारों की बेटियां मौका मिलने पर कमाल कर दिखाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे इलाके में जहाँ लड़कियों के अपहरण और धर्म परिवर्तन की खबरें आती रहती हैं, वहाँ एक हिंदू लड़की का इतने ऊंचे पद पर पहुँचना खुशी की बात है। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है, जिनकी आबादी करीब 75 लाख से 90 लाख के बीच मानी जाती है।