Sunday, March 23, 2025

बहला-फुसलाकर कानपुर ले गया कटरीना, ऑपरेशन करवाकर बना दिया किन्नर: पीड़ित बोला- नशे की दवाइयाँ दी, पीटा भी… साथियों की तलाश कर रही UP पुलिस

उत्तर प्रदेश के बांदा से पुलिस ने कटरीना नाम की किन्नर को गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप था कि ये मर्दों का ऑपरेशन कराकर उन्हें किन्नर बनाने के धंधे में शामिल था। पुलिस ने इसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। इस मामले में कानपुर के एक डॉक्टर पुनीत का नाम भी उजागर हुआ है जो ऑपरेशन करने में इनका साथ देता था।

पूरा केस 2 जनवरी 2025 से चर्चा में आया था। अतर्रा, चित्रकूट के गाँव में एक पीड़ित ने यह आरोप लगाया था कि 2 मई 2024 को कटरीना उर्फ धीरू उसे अपने साथ बहलाकर कानपुर घुमाने ले गया था। वहाँ उसने उसे बेहोश करके अस्पताल में किन्नर बनवा दिया और बाद में नशीली दवाई देकर उसे प्रताड़ित भी किया।

अपनी शिकायत में किन्नर ने कटरीना के अलावा किन्नर मधु और बन्नो का भी नाम लिया था। वहीं अन्य शिकायतकर्ता जो सामने आए उनके जरिए डॉ पुनीत के नाम का भी पता चला है। अब पुलिस कटरीना को जेल भेजकर अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। ये लोग पैसे और अच्छे जीवन का लालच देकर लोगों को फँसाते थे, फिर उनका लिंग परिवर्तन कराते थे।