इतना ही नहीं, शावक अपने पूरे परिवार के साथ था। वीडियो में कुल 5 शेर हैं, जिन्होंने अचानक बछड़े को शिकार बनाया। मादा भैंस ने सभी शेरों का हिम्मत से अपने सींगों से सामना किया। यहाँ कहानी में ट्विस्ट है, मादा भैंस का साथ देने अन्य भैंसों का झुंड इस लड़ाई में कूद पड़ता है। सभी भैंसें डटकर शेरों को धूल चटाती हैं।
यह वीडियो केन्या मासाई मारा का है। यहाँ के गाइड और फोटोग्राफ डेनिस कोशल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। तब से वीडियो को लगभग 124 मिलियन दर्शक देख चुके हैं। वीडियो में मादा भैंस के जज्बे और बच्चे को लेकर उसके प्यार की लोग सराहना कर रहे हैं।
इसी के साथ लोग डेनिस कोशल से पूछ रहे हैं कि क्या वह बछड़ा जीवित है? बाद में डेनिस ने फॉलो-अप पोस्ट में बताया कि अंत में ताकतवर झुंड ने बछड़े का शिकार कर लिया।