Thursday, February 20, 2025

केन्याई राजनयिक के बालिग बेटे ने 5 साल की लड़की का किया यौन उत्पीड़न, छूट के कारण पुलिस नहीं कर पा रही कार्रवाई: विदेश मंत्रालय ने केन्या से डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी हटाने को कहा

दिल्ली में महिला ने केन्या के एक राजनयिक के बेटे पर उसकी पाँच साल की बेटी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उसकी बेटी एक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ती है और उसी स्कूल में केन्याई राजनयिक का बेटा 12वीं कक्षा का बालिग छात्र है। गंभीर अपराध के बावजूद राजनयिक छूट होने के कारण पुलिस के हाथ बँधे हुए हैं। ऐसे में पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।

कहा जा रहा है कि विदेश मंत्रालय (MEA) ने केन्या सरकार से आरोपित को मिली राजनयिक छूट हटाने की माँग की है, ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। वहीं, स्कूल ने आरोपित छात्र को स्कूल से निकाल दिया है। यह घटना पिछले साल सितंबर की है। पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपित ने उस माह में दो बार यौन उत्पीड़न किया था। इसके बाद पीड़ित पिता ने थाने में शिकायत दी थी।

इसके बाद ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में 18 सितंबर 2024 को पॉक्सो सहित भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बता दें कि वियना संधि के तहत राजनयिक के परिवार को भी छूट मिली होती है और उनके खिलाफ मेजबान देश किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है। राजनयिक छूट केवल संबंधित देश यानी कि केन्या ही हटा सकता है।