Monday, January 6, 2025

MBBS कर रहे 5 दोस्तों की एक साथ मौत: केरल में सरकारी बस से टकराई कार, काट कर निकालनी पड़ी लाश

केरल के अलाप्पुझा में सोमवार (2 दिसंबर 2024) रात हुए एक भयानक सड़क हादसे में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के पाँच छात्रों की जान चली गई। ये सभी छात्र टीडी मेडिकल कॉलेज, अलाप्पुझा के थे। उनकी कार और केएसआरटीसी की बस के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छात्रों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के समय इलाके में भारी बारिश हो रही थी। मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में हुई है। इनमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले थे, जबकि बाकी छात्र केरल से थे।

बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।