आए दिन भारत के विरोध में बयानबाजी करने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय केरल समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग समुदाय के खिलाफ भड़के हुए हैं।
शाहिद अफरीदी अक्सर सोशल मीडिया और कार्यक्रमों में भारत के विरोध में बोलते नजर आते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उन्होंने कहा था, “भारत खुद अपने लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान को दोषी ठहराता है।” इसके बाद से भारतीयों के बीच शाहिद अफरीदी को लेकर काफी आक्रोश है।
WHY? WHY? WHY?
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) May 30, 2025
Former Pakistani cricketers Shahid Afridi and Umar Gul received a rapturous welcome from the Indian Kerala community during an event held at the Pakistan Association Dubai (PAD).
Afridi of all people? pic.twitter.com/k95BQEqK6R
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान एसोसिएशन दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान पहुँचे थे। जहाँ भारतीय केरल समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और अफरीदी ने भी दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें केरल का खाना बहुत पसंद है।