केरल में एक मंदिर के उत्सव के दौरान वामपंथियों ने भाजपा कार्यकर्ता के हत्यारों के फोटो वाले झंडे लहराए। यह हत्यारे भी सीपीएम कार्यकर्ता हैं। यह घटना परम्बई में कुट्टीचथन माडोम उत्सव के दौरान हुई। वामपंथियों ने भाजपा कार्यकर्ता सूरज की हत्या के दोषियों की फोटो झंडे पर लगाई थी।
इन 9 वामपंथी हत्यारों को हाल ही में कोर्ट ने 2005 के मामले में सजा सुनाई थी। 8 को उम्रकैद जबकि एक को 3 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। सजा पाने वालों में मनोज नारायण भी शामिल है। वह केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के प्रेस सचिव पीएम मनोज का भाई है।
मंदिर में हुई इस घटना के बाद भाजपा ने विरोध जताया है। भाजपा कन्नूर दक्षिण जिला अध्यक्ष बीजू एलक्कुझी ने आरोप लगाया कि सीपीएम नेतृत्व की जानकारी में यह सब किया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर के अनुष्ठानों में भक्ति गीत गाए जाते हैं, लेकिन अब इसमें हत्यारों का महिमामंडन करने वाले नारे लगाए जा रहे हैं।
भाजपा ने इसे मंदिर की परंपराओं पर हमला बताया है और आरोप लगाया कि सीपीएम हिंदू मंदिरों का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दुरुपयोग कर रही है।