Saturday, June 21, 2025

63 साल के उस्मान ने किया दिव्यांग नाबालिग का बलात्कार, केरल कोर्ट ने सुनाई 167 साल की जेल: अदालत ने कहा- जुर्माना नहीं भरा तो और बढ़ेगी सजा

केरल की कासरगोड फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने एक ऑटो ड्राइवर को 14 साल की दिव्यांग नाबालिग का रेप करने के लिए 167 साल की कड़ी सज़ा सुनाई है। आरोपित 63 वर्षीय उस्मान है।

जस्टिस रामू रमेश चंद्रभानु ने गुरुवार (29 मई 2025) को उस्मान पर 6 अलग-अलग आरोपों में सज़ा सुनाते हुए 5.5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। अगर उस्मान जुर्माना नहीं भरता, तो उसे 22 महीने और जेल में रहना होगा।

यह घटना 25 जून, 2021 को सामने आई, जब अनजान व्यक्ति ने उस्मान को नाबालिग को जंगल में ले जाते देखा। लड़की के माता-पिता दिहाड़ी मज़दूर हैं। एक और व्यक्ति ने भी इस नाबालिग का यौन शोषण किया था, जिसे हाल ही में 10 साल की सज़ा हुई है। फिल्हाल नाबालिग पीड़िता को देखभाल गृह में रखा गया है।

कोर्ट ने उस्मान को कई धाराओं के तहत सज़ा दी है, जिसमें बलात्कार, यौन उत्पीड़न और अपहरण शामिल हैं। कुल सज़ा 167 साल की है, लेकिन ये सभी सज़ाएं एक साथ चलेंगी, इसलिए उस्मान को कुल 40 साल की कठोर कारावास की सज़ा भुगतनी होगी। यह फैसला बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के खिलाफ एक कड़ा संदेश देता है।