वहीं हमलावर की पहचान हिस्ट्रीशीटर शफी के तौर पर हुई है। इलाके में लोग उसे पप्पी नाम से भी जानते हैं। उसका आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ केरल असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज है।
पूरा मामला 1 जनवरी की सुबह का है। घटना को तब अंजाम दिया गया जब शुहैब अपने चार दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी करके घर लौट रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान शफी ने शुहैब से कहा कि उसने उसे नए साल की बधाई सीधे तौर पर क्यों नहीं दी। इसके बाद उसने शुहैब पर हमला किया।