केरल में पुलिस ने कन्नूर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर पर उसी कॉलेज की एक पीएचडी शोधार्थी का 3 बार रेप करने का आरोप है। आरोपित प्रोफेसर का नाम कुन्हम्मद केके है।
वह थालास्सेरी के पलयाड स्थित डॉ जानकी अम्मल परिसर में अंग्रेजी अध्ययन विभाग का प्रमुख है। पीड़ित छात्रा उसी विभाग के एक अन्य प्रोफेसर की पीएचडी स्कॉलर है। पीड़िता ने बताया कि प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय परिसर में और थालास्सेरी के एक निजी होटल के कमरे में मार्च 2024 से अप्रैल 2024 के बीच 3 बार उसका रेप किया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार (17 जून 2025) को विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के सदस्यों ने कन्नूर के धर्मदाम थाने में प्रोफेसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद बुधवार (18 जून) को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अदालत ने उसे दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना सामने आने के बाद प्रोफेसर को विभागाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है और उसकी पीएचडी गाइडशिप को भी निलंबित कर दिया गया है।