Saturday, March 15, 2025

मुहम्मद ने बाएँ हाथ से पकड़े अपनी अम्मी के बाल और दाएँ हाथ से रेत दिया गला, ड्रग्स लेने से रोक रही थी: केरल की घटना

केरल में एक मुस्लिम युवक ने अपनी अम्मी का ही गला रेत दिया। उसने अम्मी को पकड़ कर जमीन पर गिराया और फिर उसके बाल पकड़ कर धारदार हथियार से गला रेत दिया। चीखपुकार सुन कर पड़ोसी महिला को बचाने पहुँचे तो उसने उन्हें भी धमकाया। मोहम्मद की अम्मी उसे ड्रग्स लेने से रोक रही थी।

गंभीर रूप से घायल होने वाली महिला को अब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता का नाम जीनत है जबकि उसका गला रेतने वाले बेटे का नाम मुहम्मद है। वह 24 साल का है और हमला करने के समय ड्रग्स के नशे में था। पुलिस ने घटना के बाद मुहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।

जाँच में सामने आया है कि मुहम्मद ने तीन साल पहले अपने अब्बू जलील पर भी इसी तरह का हमला किया था। मामले में अब पुलिस जाँच करके कार्रवाई कर रही है।