Sunday, April 20, 2025

8 साल तक छिपाई पहचान, पैसा कमा कर बांग्लादेश भेजा: केरल के एर्नाकुलम से 2 घुसपैठिए गिरफ्तार; पुलिस ने इसी इलाके से 40 और को दबोचा

देश के अलग-अलग हिस्सों से बांग्लादेशी घुसपैठियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। केरल पुलिस ने एर्नाकुलम जिले से 2 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने 8 साल पहले फर्जी आधार कार्ड के सहारे भारत में प्रवेश किया था। पुलिस ने बताया है कि इस इलाके से अब तक 40 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार (20 मार्च, 2025) को गिरफ्तार किए गए दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान मोनिरुल मुल्ला और अल्ताब अली के रूप में हुई है। दोनों बांग्लादेश के मोहम्मद नगर के निवासी हैं। यह दोनों 2017 में भारत-बांग्लादेश की सीमा पार कर पश्चिम बंगाल पहुँचे थे। 

इसके बाद उन्होंने फर्जी आधार कार्ड और बाकी दस्तावेज बनवाए। इन्होंने इसके सहारे सिम, मोबाइल और किराए का मकान लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बताया कि वो केरल में ही छोटे-मोटे काम कर पैसे कमाते थे। 

यह दोनों पश्चिम बंगाल के एक एजेंट के माध्यम से बांग्लादेश में परिवार को पैसा पहुँचाया करते थे। पुलिस अब इनके मदद करने वाले गिरोह की तलाश  में जुटी हुई है।