Tuesday, April 8, 2025

मुस्लिम बहुल मलप्पुरम एक ‘अलग देश’: केरल के नेता का बयान, कहा- यहाँ समुदाय विशेष दबंग, पिछड़ों का जीना मुश्किल

केरल में श्री नारायण धर्म परिपलाना (एसएनडीपी) योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन के बयान पर बवाल मच गया है। उन्होने मुस्लिम बहुल जिला मलप्पुरम को ‘अलग देश’ बताया है। इस पर आईयूएमएल और अन्य संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

अपने बयान में वेल्लापल्ली नटेसन ने मुस्लिम बहुल मलप्पुरम को ऐसी जगह बताया जहाँ खास समुदाय की दबंगई है और पिछड़े एझावा समुदाय के लिए जीना मुश्किल हो गया है। उन्होने कहा कि मलप्पुरम में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसी कोई चीज नहीं है। वे डर के साए में जी रहे हैं। उन्हें नहीं लगता कि मलप्पुरम में स्वतंत्र राय रखकर कोई रह सकता है। मलप्पुरम एक अलग देश है। उन्होने पूछा कि क्या पिछड़े समुदायों को आजादी के बाद से कोई फायदा मिला है?

हालाँकि वेल्लापल्ली नटेसन ने अपने बयान को लेकर कहा है कि उनके विरोधियों ने गलत तरीके से उनके बयान को पेश किया।