केरल के तिरुवनंतपुरम में सुन्नी मुस्लिमों के संगठन समस्त केरल जमीयतुल उलमा के सदस्य मौलाना उमर फैजी मुक्कम ने हिंदू देवी पार्वती पर विवादास्पद टिप्पणी की है। कोर्ट के आदेश के बाद कई मस्जिदों में हो रहे सर्वे से तिलमिलाए फैजी ने कहा कि यह कहकर मुद्दे उठाए जा रहे हैं कि वहाँ शिवलिंग या पार्वती की कोई चीज हुआ करती थी। विवादित बयानों के लिए कुख्यात फैजी की टिप्पणी पर हंगामा हो गया है।
एरीकोड में समस्त केरल सुन्नी छात्र संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में फैजी ने कहा कि शिवलिंग और पार्वती की योनि का दावा करके एक-एक करके मस्जिदों को मिटाया जा रहा है। विवाद बढ़ने के बाद फैजी ने माफी माँगी है। उसने कहा, “मेरा इरादा हिंदुओं की पवित्र वस्तुओं को नीचा दिखाने या उनका अपमान करने का नहीं था। मैंने अपने भाषण में बिना किसी दुर्भावना के सिर्फ़ उनके नामों का ज़िक्र किया।”
फैजी ने कहा, “दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है और विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर उनकी गलत व्याख्या करके सांप्रदायिक कलह भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। अगर किसी की भावनाएँ आहत हुई हैं तो मुझे गहरा खेद है।” वहीं, समस्त की युवा शाखा सुन्नी युवाजन संघ के राज्य सचिव अब्दु समद पूकोट्टूर ने कहा कि इस्लाम में दूसरे धर्म की वस्तुओं का उपहास करना अनुचित है।