केरल के तिरुवनंतपुरम में शनिवार(14 जून 2025) को एक ब्रिटिश लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार इस फाइटर जेट में ईंधन की कमी के कारण ये कदम उठाना पड़ा।
ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान को शनिवार(14 जून) की रात में करीब साढ़े नौ बजे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईंधन के कम होने की वजह से उतारना पड़ा। पायलट ने जानकारी दी थी कि प्लेन में ईंधन कम है, इसलिए यह अधिक समय तक नहीं चलेगा।
A British F-35B made an emergency landing at Trivandrum airport last night, it was escorted by Indian fighter jets.
— Alpha Defense™🇮🇳 (@alpha_defense) June 15, 2025
जिसके बाद उसने प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति ली और सुरक्षित लैंड कराया। जानकारी के मुताबिक यह लड़ाकू विमान फिलहाल ईंधन भरने के इंतजार में खड़ा है। ईंधन भरने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी आवश्यक है। एफ-35 के नीचे उतरते समय उसे भारतीय फाइटर जेट्स ने एस्कॉर्ट किया और सुरक्षित नीचे उतरने में मदद की।