कनाडा के वैंकूवर में भारत के गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) पर खालिस्तान समर्थकों ने भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय दूतावास के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय अधिकारियों को निशाना बनाते हुए पोस्टर लगाए। खालिस्तान के झंडे लिए इन प्रदर्शनकारियों ने पंजाब को भारत से अलग करने की माँग उठाई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर और प्रतिबंधित संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का समर्थन करते हुए नारे लगाए गए। इंदिरा गाँधी की हत्या को भी महिमामंडित किया गया। हालाँकि वैंकूवर पुलिस ने दूतावास के पास की सड़क को ब्लॉक कर दिया।
BREAKING: Police block traffic in front of the Indian consulate in Vancouver as Khalistan supporters from the late Hardeep Singh Nijjar’s temple gather.
— Mocha Bezirgan 🇨🇦 (@BezirganMocha) January 26, 2025
The group once again displays imagery glorifying violence and celebrating the assassination of a former Indian prime minister… pic.twitter.com/Eykh6zya6R
बता दें कि बीते कुछ सालों कनाडा खालिस्तानी गतिविधियों का गढ़ बन गया है। पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के लिए भारत पर ‘विदेशी हस्तक्षेप’ का आरोप तो लगाया लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। इससे दोनों देशों के कूटनीतिक संबंध और खराब हो गए।