Monday, January 27, 2025

खालिस्तानियों ने कनाडा में सरेआम किया इंदिरा गाँधी की हत्या का महिमामंडन, गणतंत्र दिवस के विरोध में सड़कों को जाम किया: तस्वीरें सामने आई

कनाडा के वैंकूवर में भारत के गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) पर खालिस्तान समर्थकों ने भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय दूतावास के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय अधिकारियों को निशाना बनाते हुए पोस्टर लगाए। खालिस्तान के झंडे लिए इन प्रदर्शनकारियों ने पंजाब को भारत से अलग करने की माँग उठाई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर और प्रतिबंधित संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का समर्थन करते हुए नारे लगाए गए। इंदिरा गाँधी की हत्या को भी महिमामंडित किया गया। हालाँकि वैंकूवर पुलिस ने दूतावास के पास की सड़क को ब्लॉक कर दिया।

बता दें कि बीते कुछ सालों कनाडा खालिस्तानी गतिविधियों का गढ़ बन गया है। पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के लिए भारत पर ‘विदेशी हस्तक्षेप’ का आरोप तो लगाया लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। इससे दोनों देशों के कूटनीतिक संबंध और खराब हो गए।