खालिस्तानी आंदोलन कनाडा की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुँचा रहा है। ये कहना है न्यूयॉर्क के रहने वाले खालिस्तानी आतंकवाद के विशेषज्ञ पुनीत साहनी का। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कनाडा में हाल ही में हुई कुछ घटनाओं के बारे में जिक्र किया। उन्होंने चिंता जताई कि आने वाले समय में कनाडा भी ‘पश्चिम का एक पाकिस्तानी’ देश बन सकता है।
इंटरव्यू के दौरान साहनी ने कहा कि कनाडा में हिंसक बयानबाजी और घटनाएँ सामने आ रही हैं। हाल ही में वैंकूवर में कनाडाई पत्रकार मोचा बेजिरगान के साथ उत्पीड़न हुआ। ऐसे ही कई मामले कनाडा को पाकिस्तान की तरह बनाते हैं। इससे चिंता जताई जा सकती है कि कनाडा जल्द ही ‘आतंकवाद का निर्यातक’ बन जाएगा।
साहनी ने कनाडा की राधानी ओटावा से अपील की है कि वह इन चरमपंथी नेटवर्कों का सामना करे। ठीक उसकी तरह जैसे कनाडा बाकी वैश्विक खतरों का हल निकालता है।