Sunday, November 3, 2024

1 से 19 नवंबर के बीच AirIndia फ्लाइट पर होगा हमला: खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर विमान हमले की धमकी दी है। उसने फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों को कहा है कि वो 1 नवंबर से 19 नवंबर के बीच एयरइंडिया के विमान में सफर न करें क्योंकि इस बीच फ्लाइट पर अटैक हो सकता है।

ये चेतावनी ऐसे समय में आई जब इस साल सिख दंगों के 40 साल भी पूरे हो रहे हैं। वहीं एयरलाइन्स को आए दिन बम धमाके के नाम पर धमकी आ रही है।

पहली बार नहीं है कि पन्नू ने फ्लाइट पैसेंजर को इस तरह डराने और एयरलाइन को धमकाने का काम किया हो। इससे पहले पिछले साल भी पन्नू ने इसी बीच एक वीडियो को जारी किया था। उसमें उसने धमकाया था कि या तो 19 नवंबर 2023 तक इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल दिया जाए या फिर उसे उस दिन बंद रखा जाए।