#US terrorist Gurpatwant Singh #Pannu is openly threatening Air India.@USAndIndia pic.twitter.com/wCSBzNBGty
— MANGAL 🇮🇳 (@valvimangal08) October 19, 2024
ये चेतावनी ऐसे समय में आई जब इस साल सिख दंगों के 40 साल भी पूरे हो रहे हैं। वहीं एयरलाइन्स को आए दिन बम धमाके के नाम पर धमकी आ रही है।
पहली बार नहीं है कि पन्नू ने फ्लाइट पैसेंजर को इस तरह डराने और एयरलाइन को धमकाने का काम किया हो। इससे पहले पिछले साल भी पन्नू ने इसी बीच एक वीडियो को जारी किया था। उसमें उसने धमकाया था कि या तो 19 नवंबर 2023 तक इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल दिया जाए या फिर उसे उस दिन बंद रखा जाए।