Tuesday, February 4, 2025

‘न हिंदुत्व ना हिंदुस्तान, महाकुंभ प्रयागराज बना जंग का मैदान’: SFJ के आतंकी पन्नू ने फिर दी धमकी, समर्थकों से हवाई अड्डे पर खालिस्तानी और कश्मीरी झंडे लहराने को कहा

प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के नेता और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रयागराज महाकुंभ को बाधित करने की एक बार फिर धमकी दी है। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक जारी रहेगा। पन्नू ने एक वीडियो जारी करके अपने समर्थकों से कुंभ का विरोध करने और हिंदुत्व विचारधारा को मारने के लिए ‘प्रयागराज चलो…’ की अपील की है।

इतना ही नहीं, उसने सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर ईमेल भी भेजा है। इस ईमेल में उसने कहा है, “न हिंदुत्व ना हिंदुस्तान, महाकुम्भ प्रयागराज बन गया जंग का मैदान”। उसने लखनऊ और प्रयागराज के हवाई अड्डों पर खालिस्तानी और कश्मीरी झंडे फहराने का भी आग्रह किया है। वीडियो के अंत में उसने घोषणा की है कि ‘महाकुंभ प्रयागराज 2025 एक युद्धक्षेत्र बन जाएगा।’