बिहार के मोतिहारी से पकड़े गए खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। यहाँ से NIA 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर उसे अपने साथ दिल्ली ले गई। जाँच एजेंसियों की पूछताछ में आतंकी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। जेल से फरार होकर वह नेपाल में आम आदमी का वेश धारण कर रहा था। वहाँ ठेले पर घूम-घूमकर कपड़े बेचा करता था, जिससे किसी को उस पर शक न हो।
पूछताछ में कश्मीर सिंह ने बताया कि पंजाब की नाभा जेल से भागने के बाद वह बब्बर खालसा और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा जैसे खालिस्तानी आतंकियों से मिला। वह खालसा इंटरनेशनल (BKI) और रिंदा के नेपाल स्थित नेटवर्क का भी अहम हिस्सा था। इस नेटवर्क को मजबूत करने के लिए वह लोगों को जोड़ने का काम कर रहा था। इसी कड़ी में वह बिहार आया था।
कश्मीर सिंह ने पंजाब से सड़क के रास्ते से मोतिहारी होते हुए रक्सौल बॉर्डर पार कर वापस नेपाल जाने की प्लानिंग बनाई थी। इसकी जानकारी NIA को लगी, जिसके बाद टीम ने पंजाब से पीछा करते हुए उसे मोतिहारी में दबोच लिया। जाँच में सामने आया कि नेपाल में उसके 6 से अधिक बैंक अकाउंट थे, जिसमें करोड़ो रुपए की फंडिंग भी हुई है।