Saturday, June 21, 2025

कॉन्स्टेबल मुबारिक शेख ने मुस्लिम पहचान छिपाकर हिंदू महिला को फँसाया, फिर दूसरी औरत से भी कर लिया निकाह: नेम प्लेट से खुला राज, MP के खंडवा में केस दर्ज

मध्य प्रदेश के खंडवा में मुबारिक से अनिल सोलंकी बन कर हिंदू महिला से शादी करने वाले पुलिसकर्मी को झाबुआ एसपी ने शनिवार (24 मई 2025) को सस्पेंड कर दिया। पीड़िता महिला ने पति मुबारिक पर शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी। 

महिला के अनुसार मुबारिक ने अनिल सोलंकी बनकर उससे प्रेम विवाह किया था, बाद में उसने बिना बताए दूसरी शादी भी कर ली थी। झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भास्कर ने कहा कि, मुबारिक खान कोतवाली थाने में कार्यरत । 

तीन साल पहले महिला को उसकी नेम प्लेट मिली थी, जिसमें उसका नाम मुबारिक शेख लिखा था। बाद में उसकी दूसरी शादी को भी पता चला।