Thursday, January 2, 2025

मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत सिंह… इस बार 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न, पैरालंपिक के स्वर्ण विजेता प्रवीण कुमार का भी नाम

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने हाल ही में भारत के चार प्रमुख खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने खेल में उत्कृष्टता दिखाई है और देश का नाम रोशन किया है।

इस लिस्ट में ओलंपिक में दोहरे पदक लाने वाली मनु भाकर हैं, चेस वर्ल़्ड चैंपियन गुकेश डी, हॉकी टीम कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट प्रवीण कुमार हैं। इन चारों खिलाड़ियों को भारत की राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में 17 जनवरी को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिला है। इनमें दो लाइफ टाइम कैटिगरी में शामिल हैं। इसके अलावा 5 कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किए जाएँगे। इन सभी को 17 जनवरी 2025 को एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान करेंगी। दिलचस्प यह है कि इस बार किसी क्रिकेटर को अवॉर्ड नहीं मिला है।