Sunday, July 13, 2025

जुबैर ने UP से 17 साल की लड़की का किया अपहरण, विजय पुंडीर बनकर 22 साल तक छिपा रहा: उत्तराखंड से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 22 साल पहले 17 साल की नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 2002 में इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित जुबैर नाम बदलकर उत्तराखंड में रहने लगा और बीमा एजेंट बन गया।

पुलिस के मुताबिक, जुबैर ने अपना नाम बदलकर विजय पुंडीर रखा और फर्जी दस्तावेज बनवाकर देहरादून में बस गया। जुबैर ने उसने 10वीं और 12वीं की फर्जी मार्कशीट और दस्तावेज तैयार कराकर अपना नाम विजय पुंडीर रख लिया था। यहाँ उसने बीमा एजेंट के रूप में काम शुरू कर दिया। 16 जून 2002 को लड़की के पिता ने गागलहेड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी का जुबैर ने अपहरण कर लिया है।

22 साल बाद पुलिस ने जुबैर को देहरादून के झिभरेड़ी गाँव से गिरफ्तार किया। आरोपित जुबैर मूल रूप से हरिद्वार का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि जुबैर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और मामले की जाँच हो रही है।