केरल के मुनंबम में मंगलवार (15 अप्रैल 2025) को भाजपा द्वारा ‘थैंक्यू मोदी’ सभा का आयोजन किया गया। इसे उद्घाटन से पहले कोच्चि में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मुनंबम में लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि नया वक्फ कानून मुनंबम के लोगों का संघर्ष समाप्त करेगा।

उन्होंने मुनंबम को ‘हजारों शिकायतों में से एक’ बताकर कहा कि वक्फ संशोधन से भविष्य में इस तरह के विवादों को रोका जा सकेगा। केन्द्रीय मंत्री रिजिजू ने बताया कि सुधारों के तहत केंद्र सरकार की तरफ से अधिनियम की धारा 40 को खत्म कर दिया गया है, जिससे अब वक्फ बोर्ड को किसी भी जमीन को एकतरफा तरीके से वक्फ घोषित करने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने केरल सरकार से ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई करने की अपील की। रिजिजू ने कहा कि अब कानून बना गया है तो राज्य सरकार को इसे लागू कर देना चाहिए। गौरलतब है कि केरल वक्फ बोर्ड ने मुनंबम में 600 मछुआरों की जमीन पर दावा ठोंक दिया है, इनमें से अधिकांश ईसाई हैं।