अंतर्राष्ट्रीय मंच पाकर ‘सिंधु जल समझौते’ पर रोना रोने वाले पाकिस्तान को भारत के पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन ने लताड़ लगाई है। उन्होंने ताजिकिस्तान के दुशांबे में हुए यूएन के ग्लेशियर सम्मेलन में शुक्रवार (30 मई 2025) को दो टूक कहा कि पाकिस्तान को हर चीज का आरोप भारत पर लगाने से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान की ओर से इस मंच का दुरुपयोग करने और ऐसे मुद्दों को उठाने की कोशिश से स्तब्ध हैं, जो इस मंच के दायरे में नहीं आते। हम ऐसी कोशिश की कड़ी निंदा करते हैं।”
पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, “हालाँकि पाकिस्तान से होने वाला लगातार सीमा पार आतंकवाद इस संधि के प्रावधानों के अनुसार इसके उपयोग की भारत की क्षमता में हस्तक्षेप करता है। पाकिस्तान, जो खुद इस संधि का उल्लंघन कर रहा है, उसे इसके लिए भारत पर दोषारोपण करने से बचना चाहिए।”
इससे पहले इसी सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था, “भारत का एकतरफा और अवैध रूप से सिंधु जल संधि को स्थगित करना अत्यंत खेदजनक है।